HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई । हालांकि अभी कैबिनेट की बैठक जारी है,जिसमे दुकानों को खोलने व बंद करने को लेकर फैसला लिया जाना बाकि है। बता दे कि बैठक में कोविड-19 की पाबंदियों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब सप्ताह में 6 दिन शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालयों में कामकाज होगा।
यानी कि फाइव डे वीक की व्यवस्था खत्म हो गई है, अब कर्मचारी रोज कार्यालय आएगा। इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्या में भी राहत दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे।