HNN/ शिमला
हिमाचल में एचआरटीसी परिचालक को 345 रुपए का टांका लगाने के आरोप में निगम प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला 13 जनवरी का है। जब शिमला-लोकल यूनिट की एक एचआरटीसी बस शिमला से पीरन रूट पर जा रही थी।
इस दौरान निगम की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने बीच मार्ग पर बस का निरीक्षण किया और यात्रियों के टिकटों की जांच की। इस दौरान टीम ने पाया कि 8 यात्रियों के पास टिकट ही नहीं हैं और जबकि यात्री टिकट की राशि का भुगतान कर चुके हैं।
निरीक्षण कर रही टीम ने परिचालक से इसका जवाब मांगा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बता दें अब जांच पूरी होने के बाद निगम प्रंबधन ने परिचालक को निलंबित कर दिया है। आरएम लोकल शिमला विनोद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।