HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में पहली जून को 4 लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। जिसके चलते हिमाचल में 30 मई यानि आज वीरवार को शाम 6 बजे से सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। राज्य में 31 मई व वोटिंग के दिन पहली जून को शाम 6 बजे तक ठेके बंद रहेंगे।
आबकारी एवं कराधान विभाग ने सभी शराब विक्रेताओं को उक्त अवधि के दौरान शराब न बेचने की हिदायत दे दी है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में पहली जून को वोटिंग होनी है। जिसके चलते प्रदेश में 30 मई शाम 6 बजे से लेकर पहली जून को मतदान खत्म होने तक प्रदेश में शराब के ठेके बंद रहेंगे।
पहली जून को मतदान के बाद शाम को 6 बजे के बाद ही शराब ठेके खुलेंगे। 30 मई शाम 6 बजे से लेकर पहली जून को मतदान खत्म होने के बीच अगर कोई विक्रेता ठेके से शराब बेचते हुए पकड़ा जाता है या फिर ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उन विक्रेताओं का शराब के ठेके का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।