HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह से नुक्सान की खबरें सामने आ रही है। राज्य में आज और कल भी भारी बारिश होगी जिसको लेकर विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत आज और कल लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में भारी वर्षा हो सकती है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा लैंडस्लाइड होने के चलते जगह-जगह मार्ग भी बाधित हो सकते हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841