नशा मुक्त समाज और खेल भावना का संदेश लेकर शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने प्रतियोगिता और महिला कबड्डी की जानकारी दी। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सिरमौर की प्रसिद्ध नाटी प्रस्तुत कर सांस्कृतिक रंग भर दिया। विधायक अजय सोलंकी ने खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेलने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने नशे के खिलाफ जनांदोलन में विद्यार्थियों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। विधायक ने महाविद्यालय के विकास के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज और आयोजक सचिव प्रो. भारती ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 34 महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक तेनजिंग नेगी और डॉ. विशाल ठाकुर विशेष भूमिका निभा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन राजकीय महाविद्यालय सीमा ने श्री रेणुकाजी को, घुमारवीं ने ऊना को, संजौली ने संगड़ाह को, बिलासपुर ने रोहनाट को, पांवटा साहिब ने संस्कृत महाविद्यालय सोलन को, सरस्वती नगर ने ज़ुखाला को, मंडी ने कफोटा को और धर्मशाला ने कण्डाघाट को पराजित किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. उत्तमा पांडे ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग, वीरेंद्र पाशी, प्रो. नीलकांत, प्रो. सरिता बंसल, प्रो. सुदेश, प्रो. रीना चौहान, प्रो. ऋचा कंवर, प्रो. वेद प्रकाश, प्रो. कमल डोगरा, डॉ. पंकज, प्रो. अनूप, प्रो. रविकांत, डॉ. यशपाल, प्रो. बारु राम ठाकुर, प्रो. नवदीप शाह, अधीक्षक सुरेश शर्मा, प्रो. मनोज, प्रो. गोपाल, पीटीए प्रधान कमला देवी और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।