लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं आज होगा फैसला

PRIYANKA THAKUR | Jan 31, 2022 at 10:28 am

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की आज सोमवार को होने वाली बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके तहत राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लगी बंदिशों को जारी रखा जाएगा या नहीं, इस पर फैसला लिया जाएगा।

इसके साथ ही प्रदेश में भी बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। कॉलेजों में 5 फरवरी तक अवकाश है, ऐसे में सरकार 6 फरवरी से कालेजों के साथ ही स्कूलों को खोलने पर विचार कर सकती है। इस संबंध में प्रधान शिक्षा सचिव की तरफ से प्रस्तुति दी जाएगी।

वही , कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ बुलाया जा रहा है। ऐसे में फाइव डे वीक को जारी रखना है या नहीं, इस पर भी चर्चा होगी। उधर, बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह से आयोजित करने की योजना है। इस सत्र को पहले फरवरी अंत से आयोजित करने का भी प्रस्ताव था, मगर इसे अब जल्दी शुरू करवाया जा सकता है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841