HNN/काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में एक महिला के साथ 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने महिला को बड़ी कंपनियों की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर अपनी बातों में उलझा कर यह ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
आरोपित ने महिला को सैमसंग और वन प्लस कंपनी की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर पहले एक लाख रुपये की राशि जमा करवाई, फिर अलग-अलग खातों में 8 लाख 92 हजार रुपये जमा करवाए। इसके अलावा 2 लाख 25 हजार रुपये और 52 हजार रुपये कैश लिए। महिला को जब शक हुआ तो उसने छानबीन की और पता लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई है।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के हस्तक्षेप के बाद बैजनाथ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अब तक की जांच में यह पता चला है कि आरोपित ने अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।