लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के युवा गुरहर्ष सिंह को मिला राष्ट्रपति गोल्ड मेडल

PRIYANKA THAKUR | 14 अप्रैल 2022 at 11:20 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पढ़ाई के साथ-साथ संगीत में भी रुचि रखते हैं गुरहर्ष, अब तक कई स्वर्ण और….

HNN / कुल्लू

जिला कुल्लू के रहने वाले 30 वर्षीय युवा गुरहर्ष सिंह को राष्ट्रपति मेडल मिला है। बता दें कि यह मेडल उन्हें संघ लोक सेवा आयोग के आईएफएस के प्रशिक्षण में बेस्ट अधिकारी ट्रेनिंग के लिए दिया गया। वर्तमान में गुरहर्ष सिंह लाल बहादुर शास्त्री अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। गुरहर्ष के पिता अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने अपने जिला का ही नहीं बल्कि हिमाचल का भी नाम पूरे देश में ऊंचा किया है। पिता ने बताया कि उनके बेटे को शुरू से ही पढ़ाई का बहुत शौक है। उन्होंने 10वीं की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में प्रथम स्थान और 12वीं कक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया था। वही आईआईटी रुढ़की से उन्होंने एमएससी में टॉप किया और 2020-21 में देशभर में यूपीएससी की परीक्षा में 7वां रैंक प्राप्त किया।

पिता अवतार सिंह ने युवाओं को संदेश दिया कि कुल्लू जिले का जो बेटा गुरहर्ष की तरह मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंचेगा, उसे दो लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। वहीं उनकी माता हरविंदर जीत कौर ने बताया कि उनके बेटे ने अब तक कई स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए हैं। तो वहीं अब राष्ट्रपति गोल्ड मेडल भी हासिल कर लिया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841