HNN/हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय मिक्स्ड और फास्ट फाइव सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता सीडलिंग पब्लिक स्कूल देहरा में संपन्न हुई। इसमें आठ जिलों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार, सब जूनियर वर्ग में बिलासपुर जिला प्रथम, मंडी द्वितीय और शिमला तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में मंडी विजेता, हमीरपुर उपविजेता और ऊना तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में मंडी विजेता, बिलासपुर उपविजेता और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। ओवर ऑल विजेता मंडी जिले के खिलाड़ी बने।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीडलिंग पब्लिक स्कूल देहरा के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रथम तीन स्थानों पर रही टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक आनंद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।