HNN/हमीरपुर
हमीरपुर जिले के भरेड़ी कस्बे में देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन शिमला, मंडी और नेरवा की मस्जिदों में हुए अवैध निर्माण के विरोध में था। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और उस पर भू-माफिया के रूप में काम करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग की और आरोप लगाया कि यह विशेष समुदाय को सरकारी जमीन पर कब्जा करने में मदद कर रहा है। उन्होंने बिना पंजीकरण रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों की जांच की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों ने भरेड़ी में विद्युत बोर्ड के दफ्तर से लेकर भरेड़ी पीएचसी तक रैली निकाली।
इस प्रदर्शन में व्यापार मंडल भरेड़ी के पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल थे। उन्होंने एसडीएम भोरंज के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु को ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग नशे को बढ़ावा दे रहे हैं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को खतरा है।