लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में एनआईटी छात्रा को वीडियो कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी

NEHA | Sep 27, 2024 at 10:51 am

HNN/हमीरपुर

हमीरपुर के एनआईटी में एक छात्रा को वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद छात्राओं ने कैलाश हॉस्टल के बाहर हंगामा किया। घटना के बाद प्रबंधन ने आरोपी छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया है। बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसमें कहा गया है कि सहपाठी छात्र कुछ दिनों से परेशान कर रहा था।

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार अर्चना नानोटी ने बताया कि प्रबंधन ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के बाद एनआईटी हमीरपुर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है, लेकिन छात्राओं की सुरक्षा के लिए और भी कदम उठाने की जरूर

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841