HNN/हमीरपुर
नादौन के सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय में इको क्लब और रेड रिबन क्लब द्वारा पौधरोपण और खरपतवार उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम ने लाल चंदन का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न औषधीय और महत्वपूर्ण पौधों जैसे श्वेतार्क, शम्मी, रातरानी, लॉन्ग, तेज पत्ता, बिल, लाल चंदन, कामनी, इंसुलिन प्लांट और पारिजात को वनस्पति उद्यान में रोपा गया। छात्रा वैशाली पटियाल ने पंजाबी कवि शिवकुमार बटालवी की रचना ‘रुख’ गाकर पेड़ों के महत्व पर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा सहित अन्य प्रोफेसर और 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने वनस्पति वाटिका को सुंदर बनाने के लिए खरपतवार हटाने में भी योगदान दिया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।