HNN/हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर ने बुधवार को लोअर बाजार में पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के सामान हटाए गए, जो मुख्य सड़क और निकासी नालियों पर सजाए हुए थे। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी।
लोअर बाजार में स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप कुछ दुकानदारों ने सामान को निर्धारित दायरे के बाहर लगा रखा था। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी वे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। नगर परिषद के पास भी लोगों की शिकायतें आ रही थीं।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा कि शिकायतों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है ताकि बाजार में अव्यवस्था को समाप्त किया जा सके। दुकानदारों को सफेद पट्टिका के अंदर ही सामान रखने के निर्देश दिए गए हैं और नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी गई है।