छोटा शिमला में बच्चों के रोने की घटना पर दुख, यातायात सुचारू रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने दी सख्त हिदायत
शिमला
आंदोलनों से सड़क यातायात न हो प्रभावित – प्रतिभा सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सड़कों पर होने वाले आंदोलनों के कारण यातायात में हो रही बाधा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी सतर्कता बरती जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को हर हाल में सुचारू बनाए रखा जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
छोटा शिमला में बच्चों के रोने की घटना पर जताया दुख
उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल एक घटना का जिक्र किया जिसमें छोटा शिमला सचिवालय के सामने आंदोलन के चलते सड़कों पर जाम लग गया और उसमें फंसे छोटे स्कूली बच्चों के रोने की खबर सामने आई। इस पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे दृश्य बेहद पीड़ादायक हैं और प्रशासन को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
किसी को भी सड़क बाधित करने की छूट नहीं
प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी संगठन या समूह को सड़क यातायात बाधित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता को परेशानी न हो।
शांति से आंदोलन करें, पर यातायात रहे सुचारू
उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है, लेकिन उसका तरीका ऐसा होना चाहिए जिससे जनजीवन प्रभावित न हो। यातायात व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group