चांदनी स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावियों को नवाजा, क्षेत्र के विकास के लिए की लाखों की घोषणाएं
नाहन:
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों का आचरण और व्यवहार ही उनकी शिक्षा और संस्कारों को दर्शाता है। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता की भी अहम भूमिका होती है।
उद्योग मंत्री रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक व खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। बच्चों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने जीवन में मेहनत, समर्पण और बड़ों के प्रति आदर भाव रखने की प्रेरणा दी।
हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधारों से हिमाचल अब शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो गया है।
उन्होंने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये और खेल मैदान की बाउंड्रीवाल व मरम्मत के लिए पर्याप्त धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही बताया कि चांदनी से सतौन सड़क को पक्का करने के लिए 1.50 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि को सिरमौरी लोईया व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सतौन में जनसमस्याएं भी सुनीं।
ये रहे उपस्थित:
इस अवसर पर मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष सीताराम शर्मा, एसडीएम कफोटा ओम प्रकाश, विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रधान ददाहू पंकज गर्ग, प्रधान चांदनी संतोष तोमर, एसएमसी प्रधान नीशू ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायतों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





