लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वतंत्रता दिवस / नाहन चौगान में 15 अगस्त को होगा भव्य जिला स्तरीय समारोह, शहीदों को श्रद्धांजलि, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केंद्र

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर में 15 अगस्त को बाबा बनवारी दास पवेलियन नाहन चौगान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित होगा। मुख्य अतिथि शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे, राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड का निरीक्षण करेंगे।

नाहन

शहीदों को श्रद्धांजलि और परेड का भव्य आयोजन
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पण से होगी, जहां स्वतंत्रता संग्राम और मातृभूमि की रक्षा में बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया जाएगा। इसके बाद हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर, आकर्षक मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे और सलामी लेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस और एनसीसी की टुकड़ियों का हिस्सा बनना
समारोह में पुलिस बल, गृह रक्षा, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां शानदार तालमेल के साथ परेड में भाग लेंगी। उनकी परेड और मार्च पास्ट दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। स्थानीय कलाकारों और विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन से समारोह में रंग भरे जाएंगे।

विभागों को मिली जिम्मेदारी
उपायुक्त ने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए ताकि समारोह का आयोजन सफल और यादगार बन सके। सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन की तैयारी पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।

प्रदेश की आजादी का गौरवशाली इतिहास
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और हिमाचल के वीर सपूतों की शहादत को विशेष रूप से याद किया जाएगा। यह दिन नई पीढ़ी को देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]