लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्पीलो में श्रमिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 8, 2024

Himachalnow / किन्नौर

सरकारी योजनाओं की जानकारी और दवाइयां भी वितरित

जिला श्रम कल्याण कार्यालय किन्नौर द्वारा आज सीमा सड़क संगठन के श्रमिकों के लिए जिला के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत स्पिलो डैट में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 55 श्रमिकों/कर्मचारियों ने अपनी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान श्रमिकों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।


जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया ने उपस्थित श्रमिकों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने इस दौरान भवन एवं अन्य विचारणीय श्रमिक कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) में उनके पंजीकरण से संबंधित कई मुद्दों का तत्काल समाधान किया तथा श्रमिकों से लाभकारी योजनाओं के फार्म भी एकत्रित किए गए।


जिला श्रम कल्याण अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा उनके उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें

Thumbs-up: 1

Join Whatsapp Group +91 6230473841