HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा
पांवटा साहिब में स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी को भी बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चाहे वह अध्यापक हो या छात्र सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य दिर्गायु प्रसाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के द्वारा स्कूल खोलने के आदेश के अनुसार कोविड के नियमो की पालना करते हुए विधिवत रूप से स्कूल खोला जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार कोविड नियमो के साथ मंगलवार को भी स्कूल में पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
उन्होंने कहा कि बिना मास्क के स्कूल में किसी का भी प्रवेश नहीं किया जायेगा। बताया कि स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है जिससे संक्रमण का खतरा कम हो। प्रधानाचार्य ने सभी स्टाफ सदस्यों को और बाहर से आने वाले लोगो को मास्क पहनकर आने के निर्देश दिए हैं।