HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। बता दें कि सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में 9000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। यानी कि महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि 9000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष कर दी है।
इसमें जमा दो कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना की राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष, अनुसूचित जाति के छात्रों को डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना की राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया है।
इतना ही नही अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना की राशि 10,000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये की गई है। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय छात्रवृत्ति को 20,000 से 24,000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया है।