सोलन जिले में 21 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जिसमें शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के 87,450 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए 431 बूथ और 28 मोबाइल टीमें तैनात की जाएंगी।
सोलन
21 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिला में 21 दिसंबर 2025 को व्यापक पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा। इसमें शून्य से पाँच वर्ष तक के 87,450 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के लिए पूरे जिले में 431 बूथ स्थापित होंगे और 28 मोबाइल टीमें भी दूर-दराज क्षेत्रों में सेवा प्रदान करेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
छूटे हुए बच्चों तक भी पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम
उपायुक्त ने कहा कि 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाएँगे जो बूथ पर नहीं पहुंच पाए होंगे। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दिए।
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एक माह तक
मनमोहन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 के लिए विश्व एड्स दिवस का थीम ‘ओवरकमिंग डिसरप्शन, ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पॉन्स’ रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग आगामी एक माह तक इस विषय पर पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एड्स के प्रति जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाया जाए।
क्षय रोग नियंत्रण के लिए शिविर और निगरानी पर जोर
उपायुक्त ने क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में टीबी जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को डाइट किट उपलब्ध कराना और उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी पंचायत भवन परिसरों में तंबाकू-मुक्त साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश जारी किए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





