लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सैर-सपाटे के लिए हिमाचल आए परिवार की मातम में बदली खुशियां, प्रारंभिक जांच में…

PRIYANKA THAKUR | Jun 18, 2022 at 10:39 am

HNN / मनाली

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बाहरी राज्यों से सैलानी रोहतांग दर्रा सहित पर्यटन स्थलों पर घूमने आ रहे हैं। ऐसे ही हरियाणा से भी एक परिवार सैर सपाटे के लिए मनाली पहुंचा। मनाली से जब रोहतांग दर्रा की तरफ परिवार जा रहा था तो अचानक रास्ते में परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय कमल बंसल निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को बताया कि रास्ते में कमल की तबीयत खराब हुई जिसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस उप अधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पर्यटक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि पर्यटक की मौत किन कारणों से हुई है। वहीं परिवार के सदस्य की मौत से परिजन सदमे में है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841