HNN/ सोलन
जिला सोलन के राजगढ़ रोड पर स्थित सूर्या अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर पांच में भीषण अग्निकांड हुआ है। जिस कमरे में आग लगी थी वहां सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस अग्निकांड में पीड़ित को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सूर्या अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर पांच में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। फ्लैट से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने इसकी सुचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी।
विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालाँकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।