HNN / मनाली
आज सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली स्थित अभिनेत्री कंगना रनौत के घर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। चर्चा है कि इस बार हिमाचल के चुनावों में कंगना को भी प्रचार अभियान में उतारा जा सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद थे। करीब आधा घंटा से ज्यादा दोनों के बीच मंत्रणा हुई है। चुनाव के समय में इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
वही , अभिनेत्री ने फेसबुक के माध्यम से कुछ फोटो शेयर की और लिखा कि “मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके घर पर भेंट हुई। उनकी सादगी और हिमाचल के लिए प्रेम की भावना दोनों ही प्रेरणात्मक है। माता जी ने मुख्यमंत्री के लिए नाश्ते में बबरु (हिमाचली पकवान) और भल्ले बनाए थे, जो उन्होंने बड़े स्नेह से ग्रहण किए। कंगना ने कहा कि गोविंद सिंह ठाकुर उनके पड़ोसी हैं, फिर भी इतने सालों में आज उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”