लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर/शर्मसार हुई इंसानियत, झाड़ियों में मिला नवजात

PRIYANKA THAKUR | Jan 30, 2022 at 9:44 pm

अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत, जांच में जुटी पुलिस

HNN / पांवटा

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला संज्ञान में आया है। यहां जंगल में एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में मिला है। मामला पांवटा साहिब का है। यहां पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में एक नवजात बच्चा झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ है, इसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्चे को कब्जे में लिया और तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा ले आए।

लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी। वहीं शव को फॉरेंसिक जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उधर, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा एक नवजात शिशु अस्पताल में लाया गया था जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841