लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर: यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी दोषी करार इतनी हुई सजा….

Ankita | 24 फ़रवरी 2023 at 9:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अगर नहीं दिया जुर्माना तो भुगतनी होगी इतनी और सजा….

HNN/ शिलाई

सुरेंद्र उर्फ संदी पुत्र स्व. नैन ​सिंह निवासी गांव चढ़ेऊ, डाकघर टिंबी, तहसील शिलाई को अदालत ने दोषी करार दिया है। यह सजा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय की न्यायाधीश प्रियंका देवी की अदालत ने सुनाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए में दोषी को तीन माह के कठोर कारावास और 3,000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। जबकि, भादंसं की धारा 352 में दोषी को छह माह के साधारण कारावास और 2,000 रुपये के जुर्माने का फैसला सुनाया।

जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मामले की पैरवी सहायक जिला न्यायवादी दीक्षित शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि मामला 25 नवंबर 2015 का है।

पीड़िता ने पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज करवाया था। मामले की तफ्तीश के बाद पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया। अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को ये सजा सुनाई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें