HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में 01 मई 2022 को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि जनमंच में रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला केे साथ लगती 6 अन्य ग्राम पंचायतें जिसमें थाना कसोगा, ददाहु, पनार, बगड़, कटाह शीतला, कमलाड़ के अलावा पांवटा विकास खण्ड की 7 ग्राम पंचायतें जिनमें भरोग बनेड़ी, मधाना, कांडो कांसर, कठवाड़ी भागरथ, भनेत हल्दवाड़ी, मालगी व छछेती के लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पेंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पेंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भू संक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाइसेंस हेतु आवेदन, लाइसेंस नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना, नवीकरण, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा।
उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बिरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाएं।