HNN/ नोहराधार
जिला सिरमौर के नोहराधार क्षेत्र में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गेहल गांव के 33 वर्षीय व्यक्ति सतपाल अचानक पेड़ से गिर गया। जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे गेहल क्षेत्र में मातम पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक, वीरवार सुबह सतपाल पशुओं के लिए पत्ती लेने जंगल गया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह पेड़ से गिर कर गहरी खाई में चला गया। घटना के बाद गांव के लोग उसे तुरंत सीएचसी हरिपुरधार ले आए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें शव को पोस्टमार्टम के लिए संगडाह भेजा गया। नायब तहसीलदार हरिपुरधार संतोष ने मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की है। सतपाल अपने पीछे पत्नी और डेढ़ वर्षीय बेटा ध्रुव व तीन साल की बेटी अनबी को छोड़ कर इस संसार से चला गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group