सतीश शर्मा को चुना गया महासचिव
HNN / नाहन
सिरमौर प्रेस क्लब के चुनाव शुक्रवार को खुशनुमा व शांतिप्रिय तरीके से आयोजित हुए। चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार सूरत पुंडीर, हितेश शर्मा व देवेंद्र वर्मा ने निभाई। इस दौरान सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के पद पर शैलेंद्र कालरा को निर्वाचित घोषित किया गया, जबकि महासचिव की कमान सतीश शर्मा को सौंपी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
3 अक्तूबर को क्लब की नई कार्यकारिणी का पहला जरनल हाउस आयोजित होगा। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। साथ ही क्लब के उत्थान के मकसद से ठोस निर्णय लिए जाएंगे। चुनाव पर्यवेक्षक सूरत पुंडीर ने बताया कि मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल दो साल का होगा।
29 सितंबर 2024 को कार्यकाल समाप्त होगा। ये मौजूदा कार्यकारिणी की ही जिम्मेदारी होगी कि कार्यकाल समाप्त होते ही एक माह के भीतर चुनाव की व्यवस्था को बनाया जाएगा। वही, शैलेंद्र कालरा ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब को एकजुटता के साथ आगे ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिरमौर प्रेस क्लब पूरी तरह संगठित है शांतिपूर्वक संपन्न हुए चुनाव को लेकर उन्होंने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group