सिरमौर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। यात्रा के दौरान उन्होंने माता भंगायणी देवी दरबार में पूजा-अर्चना की और श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र के चौरास गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय “मन की बात” कार्यक्रम को स्थानीय लोगों के साथ सुना। इसके बाद वह श्री रेणुका जी और पच्छाद क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी पहुंचे।
नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी को बताया ऐतिहासिक कदम
नौहराधार और राजगढ़ में आयोजित संगोष्ठियों में जयराम ठाकुर ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी किसी भी सरकार का देशवासियों को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा है। उनके अनुसार सामान्य चारपहिया वाहन खरीद पर 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल पर 10 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। 31 गंभीर बीमारियों की दवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है और घरेलू उपयोग की ज्यादातर वस्तुएं 5% या शून्य जीएसटी पर उपलब्ध हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुक्खू सरकार पर लगाया टैक्स बढ़ाने का आरोप
जयराम ठाकुर ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जिन वस्तुओं पर 30% टैक्स लगता था, वे आज 5% पर उपलब्ध हैं। जबकि मोदी सरकार ने सीमेंट पर 10% जीएसटी घटाकर राहत दी, मगर सुक्खू सरकार ने एजीटी बढ़ाकर लोगों को महंगाई का बोझ दिया। इसी तरह डीजल के दाम भी 6.5 रुपये बढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें हर जगह अतिरिक्त टैक्स लगाकर लोगों को परेशान कर रही हैं।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से नाराज कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। जयराम ठाकुर ने नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें जनहितकारी योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया।
आपदा प्रभावितों से मुलाकात और संवेदनाएं
श्री रेणुका जी क्षेत्र के चौरास गांव में हाल ही में भारी वर्षा और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से भी जयराम ठाकुर मिले। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने स्व. शीला देवी के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं।
हरिपुरधार में सुनी ‘मन की बात’
अपने सिरमौर प्रवास के दौरान जयराम ठाकुर ने हरिपुरधार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम सुना और लोगों से स्वदेशी अपनाने तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने की अपील की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






