Himachalnow / नाहन
पुलिस लाइन नाहन में चल रही भर्ती प्रक्रिया, सख्त मानकों पर हो रही परीक्षा
नाहन: जिला सिरमौर में महिला और पुरुष आरक्षी पदों की भर्ती के लिए 11 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक पुलिस लाइन नाहन में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT) का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया पुलिस उप महानिरीक्षक अंजुम आरा की अध्यक्षता में संचालित की जा रही है।
1200 अभ्यर्थियों को जारी हुए एडमिट कार्ड, 834 ने दी परीक्षा
आज 19 फरवरी 2025 को पुरुष आरक्षी पद हेतु कुल 1200 अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इनमें से 834 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि शेष अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सख्त परीक्षा प्रक्रिया, सिर्फ 179 अभ्यर्थी हुए सफल
परीक्षा के दौरान शारीरिक दक्षता के मानकों को पूरा करना सभी अभ्यर्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। 834 प्रतिभागियों में से केवल 179 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सफल हो सके, जबकि 654 अभ्यर्थी परीक्षा पास करने में असफल रहे।
भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता
पुलिस विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। शारीरिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को सख्त मानकों के आधार पर परखा गया, ताकि योग्य और फिट उम्मीदवारों का चयन हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





