लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर के खिलाड़ियों की सूची तैयार, राज्यस्तरीय स्पर्धा में दिखाएंगे दमखम

PARUL | May 30, 2024 at 8:32 pm

जिलास्तरीय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया इन खिलाड़ियों का चयन…

HNN/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हाल ही में आयोजित जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये प्रतियोगिता 22 और 23 जून को धर्मशाला में आयोजित होगी।

राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए तैयार सूची के अनुसार अंडर-14 में 60 मीटर दौड़ और लांग जंप में आयुष्मान, 600 मीटर और शॉटपुट में लक्ष्य गुप्ता, 60 मीटर और लांग जंप में आरुषि और 600 मीटर में रितु का चयन किया गया है।

इसी तरह अंडर-16 100 मीटर और 300 मीटर में गौरव, 800 मीटर में अभय राणा, 300 और 800 मीटर में अभिनव, 2000 मीटर में नवजोत सिंह, लांग जंप में संतोष, शॉट पुट में यशित चौधरी, 100 मीटर और 300 मीटर में राधिका, 800 मीटर में प्रिया, 2000 मीटर में सुमन ठाकुर, अंडर-18 में 100 मीटर में अरुण, 200 मीटर में पारस, 400 मीटर में हरमन, 800 मीटर में जतिन, 1500 और 3000 मीटर में मयंक, 100 मीटर में मोनिका राणा, 200 मीटर में महक, 400 मीटर में बनीप्रीत, 400 मीटर में एशु, 800 मीटर में सौम्या, 3000 मीटर में जैनब, 1500 मीटर में अनुष्का, लॉन्ग जंप में रेणु और शॉटपुट में साक्षी का चयन हुआ है।

इसके साथ साथ अंडर-20 के प्रतिभागियों में 100 मीटर में राघव, 200 मीटर और 400 मीटर में आशीष, 800 मीटर में जुनैद, डिस्कस थ्रो में वैभव, 100 और 200 मीटर में श्रद्धा चौहान, 400 मीटर में शिवानी, 800 मीटर में सानवी शर्मा, 1500 और 5000 मीटर में वंशिका तोमर, डिसकस में प्रीति, 5000 मीटर में विधि बत्रा का चयन किया गया है।

मैन और वूमेंस प्रतिभागियों में 400 मीटर में अर्जुन, 800 और 1500 मीटर में पंकज कुमार, लांग जंप में गौरव, शॉटपुट में अभय, 5,000 मीटर में सुमित ठाकुर 10,000 मीटर में राहिल खान, 100 और 200 मीटर में समीक्षा, 800 मीटर में भूमिका, 5,000 मीटर में जसलीन कौर और 1500 मीटर में सलोनी का चयन किया गया है।
बता दें कि ये प्रतियोगिता 25 और 26 मई को पांवटा साहिब में हुई थी। इस स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ये सिलेक्शन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इन खिलाड़ियों को एएफआई की वेबसाइट पर जाकर पर जाकर अपना यूडीआई नंबर जनरेट करवाना होगा, जिसकी फेस ढाई सौ रुपए होगी। इसके बाद खिलाड़ियों की एट्री स्टेट के लिए स्वीकार्य होगी। यूडीआई नंबर को जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ के महासचिव के साथ शेयर करना होगा। इस कार्य को 8 जून से पहले करना होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841