लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर और किन्नौर जिला के दो युवक नशे की खेप के साथ गिरफ्तार

PRIYANKA THAKUR | 28 सितंबर 2022 at 11:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / किन्नौर

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस द्वारा रोज नाकाबंदी कर नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी नशे की तस्करी थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।

नशा तस्कर बिना किसी खौफ के नशे की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। मामला, जिला किन्नौर का है, यहां पुलिस ने गश्त के दौरान जिला सिरमौर और किन्नौर के दो युवकों को नशे की खेप के साथ धर दबोचा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम देर शाम को भावानगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। चौरा के पास कार नंबर एचपी 27ए 2081 को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर कार सवार ने कुछ फेंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने जब पुड़िया को खोला तो उसमें से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ । आरोपियों की पहचान आनंद (22) पुत्र देवी नंद, गांव व डाकघर रोपा, तहसील पूह, जिला किन्नौर और विवेक चौहान (24) उर्फ सनी पुत्र दुर्गा सिंह, गांव धरनू, गांव जेहर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी किन्नौर विवेक चहल ने की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें