नाहन:
श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान और अदम्य साहस को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’ शुक्रवार को नाहन महाविद्यालय परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
एनएसएस निदेशालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशों पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को साहिबजादों के धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान से अवगत कराना था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री और फिल्म शो के माध्यम से साहिबजादों के प्रेरक जीवन और उनके संघर्षपूर्ण इतिहास को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छोटी सी आयु में साहिबजादों ने जिस निडरता के साथ अन्याय का सामना किया, वह विश्व इतिहास में त्याग और वीरता की बेमिसाल मिसाल है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस लीडर्स ने साहिबजादों के राष्ट्रप्रेम को रेखांकित किया।
प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साहिबजादों का बलिदान हमें आत्मबल और नैतिक मूल्यों पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे साहिबजादों के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का समापन साहिबजादों की शहादत से प्रेरणा लेकर सेवा और साहस के मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





