गांव के 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लिया भाग
HNN / धर्मशाला
पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के निदेशक महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल अकेडमी ऑफ रूडसेटी के निर्देशानुसार गांव सलोल में वित्तिय समावेश शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल, केनरा बैंक शाखा सलोल के प्रबंधक विकी चौधरी, वित्तिय सलाहकार कुलवीर कटोच एव कुलवीर सिंह भूरिया की उपस्थिति में वित्तिय समावेश कैंप का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में गांव के 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कुलदीप कुमार कौशल ने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व जनधन योजना के बारे में बताया गया। बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे एटीएम के प्रयोग एवं सावधानियों के बारे में भी लोगों को बताया गया।
निदेशक पीएनबीआरसेटी महिन्द्र शर्मा ने बताया कि यह संस्थान आने वाले दिनों में डेयरी फार्मिंग एवं केंचुआ खाद 10 दिन, प्लंविंग का कार्य 30 दिन, सिलाई कढ़ाई 30 दिन, मुर्गी पालन 10 दिन, कृषि उद्यमी 13 दिन का कोर्स करवाने जा रहा है। उनहोंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक राजकीय महाविद्यालय ओडोटारियम सिविल लाईन धर्मशाला, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा के निदेशक महिन्द्र शर्मा से उनके मोबाइल नम्बर 94180-20861 एवं कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-227122 सम्पर्क कर सकते हैं।