लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां में सांसद सुरेश कश्यप ने किया शहीद स्मारक का उद्घाटन

Ankita | Apr 18, 2023 at 9:38 pm

HNN/ सराहां

वन रैंक वन पेंशन की भुतपूर्व सैनिकों की वर्षो पुरानी मांग को भी मोदी सरकार ने ही पूरा किया और अब यदि इसमे कोई विसंगतियां रह गई है तो उसके लिये भी पार्लियामेंट में यह मुद्दा उठाया जाएगा। यह बात शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने सराहां में बने शहीद स्मारक के उदघाटन समारोह में भुतपूर्व सेनिको को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के भुतपूर्व सेनिको, अर्ध सैनिक बल संगठन, हिमाचल पुलिस , होमगार्ड, फायर सर्विस, वन विभाग इत्यादि से सेवा निवृत्त सभी लोगो के हितों की रक्षा करने के लिये वो प्रतिबद्ध हैं। उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहां में बने शहीद स्मारक का मंगलवार को शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने कहा कि शाहिद स्मारक के बनने से क्षेत्र के भुतपूर्व सैनिकों व भुतपूर्व अर्धसैनिक बल संगठनों का सपना साकार हुआ। गौरतलब है कि इस तरह की स्मारक बनाने के लिये समय समय पर भुतपूर्व सेनिको व भुतपूर्व अर्धसैनिक बल संगठन के सदस्य मांग उठा रहे थे।

इसके लिये पच्छाद प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक व सेना शिक्षा कोर से सेवानिवृत्त संजय राजन ने पहले यहाँ के भुतपूर्व सैनिकों व अर्धसैनिकों को एक मंच पर लाया व 8 अप्रैल 2021को सराहां जज घर मे एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पच्छाद की विधायक रीना कश्यप मौजूद रही।

बाद में यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद का गठन किया जिसमें टोपी बेल्ट पहन कर नोकरी करके सेवानिवृत वेटरन्स एक मंच पर आए। गौरतलब है कि इनकी मांग पर ग्राम पंचायत सराहां ने कुश्ती ग्राउंड में स्मारक के लिये भूमि उपलब्ध करवाई गई जिसमें ग्राम पंचायत सराहां के पूर्व प्रधान व वर्तमान मे उप प्रधान नरेंद्र गोसाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संगठन की मांग पर शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप जो कि भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त भी है उन्होंने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसके मिलने से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसके बाद इस कार्य को पूरा करने के लिये 5 लाख की राशि दोबारा जारी की गई जिसके मिलने से यह काम सिरे चढ़ ही गया।

इस कार्य को ग्राम पंचायत सराहां द्वारा यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के दिशा निर्देश पर करवाया गया। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिये उप मंडल पच्छाद के तत्कालीन एसडीएम डॉ मेजर रिटायर्ड शशांक गुप्ता जो कि आर्मी मेडिकल कोर से सेवानिवृत थे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

इसका डिज़ाइन ईशा शर्मा द्वारा तैयार किया गया, जबकि इसको मूर्त रूप देने के लिये पश्चिमी बंगाल के कारीगर समीर पटुआ व बाबू पटुआ, सोलन जिला के परगनी गाँव के आशु कुमार व नारग के समीप शोटी लगाहाँ गांव के अनिल कुमार ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

बंगाल के कारीगरों को उपलब्ध करवाने में महंत परमेश्वर दास जी का भी सहयोग मिला व स्मारक में शहीदों का नाम लिखवाने में कृष्ण लाल ठाकुर ने भी संगठन की सहायता की।

इसके निर्माण में भुतपूर्व सैनिक एकता मंच के प्रधान लाल चंद, मदन ठाकुर, बेली राम व सभी सदस्य, भुतपूर्व अर्ध सैनिक बल संगठन के जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा, शरण दत, भीम दत, सुलक्षण गौतम के अतिरिक्त संगठन के पदाधिकारी प्रीत पाल ठाकुर, सुरेश शर्मा, विनय शर्मा, कौशल कुमार, प्रमोद गौतम, इंद्र दत शर्मा, रितेश मोहन शर्मा सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

इस अवसर पर पच्छाद उप मंडल से शहीद हुए सिपाही रामचंद्र, सिपाही सुखपाल सिंह, लांस नायक ललित कुमार, नायक राजेश कुमार, सिपाही अजय कुमार व भारतीय सेना से सेना मैडल से विभूषित लेख राज, कमल प्रसाद व बैटल केजुअल्टी हरिंदर सिंह, यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के अध्यक्ष संजय राजन, भुतपूर्व सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष लाल चंद, भुतपूर्व अर्ध सैनिक बल संगठन के जिला अध्यक्ष देव दत शर्मा मौजूद रहे।

इस स्मारक की डिज़ाइनर ईशा शर्मा को भी उनके प्रशंसनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इससे पहले शहीद स्मारक में यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर की और से सांसद व पूर्व सैनिक सुरेश कश्यप को बेस्ट वेटरन्स फ़ॉर द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांसद महोदय ने कुश्ती स्टेडियम में कोटा टाइल्स लगवाने के लिये 5 लाख व सेनेटरी पैड यूनिट का कमरा बनवाने के लिये 2 लाख रुपए देने की घोषणा की जबकि विधायक रीना कश्यप ने भुतपूर्व सैनिक सामुदायिक भवन के लिये 2 लाख देने की घोषणा की।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841