HNN/ सराहां
जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहां बाजार में कचरा व गंदगी बहुत फैल रही है। मुख्य बाजार में गंदगी के ढेर लगे होने से दुकानदारों व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पंचायत इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। गंदगी के कारण रास्ते में पूरे दिन बदबूदार माहौल बना रहता है।
दुकानदारों के साथ ही राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी देखनी पड़ती है कचरे के ढेर में मुंह मारते पशु कचरा इधर-उधर फैला देते हैं। दुकानदारों ने बताया कि गंदगी भरे माहौल से गुजरते वक्त मुंह पर कपड़ा लगाकर जाना पड़ता है। मुख्य बाजार में सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। क्षेत्रवासियों ने पंचायत से शीघ्र सफाई करवाने की मांग की है।
गौरतलब हो कि सराहां में पच्छाद क्षेत्र की 34 पंचायतों के लोग एसडीएम कार्यालय, विकास खंड कार्यालय ,पुलिस थाना व कोर्ट के अलावा अन्य कार्य को लेकर आते हैं। पंचायत द्वारा यह कूड़ा दान पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के समीप रखा गया है इसके आसपास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पुलिस थाना व कोर्ट परिसर है, वही दूसरा कूड़ा दान ऐतिहासिक शिरगुल तालाब के पास रखा गया है।
इसी तरह पुराना बस स्टैंड के समीप कूड़ेदान के भी ऐसे ही हालत हैं। बता दें सराहां बाजार में पिछले चार दिनों से कूड़ेदान में कचरे के ढेर पड़े हुए हैं। जिसकी अभी तक सफाई नहीं हुई है। ग्राम पंचायत प्रधान सुरती चौहान ने बताया कि सफाई कर्मचारी के अवकाश में होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सफाई कर्मचारियों से सभी कूड़ेदानों की सफाई करवाई जाएगी।