HNN/ हमीरपुर
जिला में इन दिनों सब्जियों के दामों में गिरावट आना शुरू हो गई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। सब्जियों के दामों में गिरावट आने का मुख्य कारण स्थानीय सब्जियों की सप्लाई होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते काफी लंबे समय से सब्जियों के भाव बढ़े हुए थे जिसके चलते यह आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही थी।
परंतु अब ऊना और सोलन समेत आसपास के जिलों से सब्जियों की सप्लाई शुरू हो गई है जिसके चलते दाम पचास फीसदी से भी कम हो गए हैं। बता दें कि घीया पहले 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रही थी परन्तु अब इसके दाम 20 रूपए तक पहुँच गए है। इसके अलावा प्याज 40 से 18, शिमला मिर्च 100 से 30, भिंडी 100 से 55, खीरा 40 से 20 और टमाटर के भाव 50 से 40 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गए है।