लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सत्ती ने 56 सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को दी 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

SAPNA THAKUR | 12 अक्तूबर 2021 at 11:44 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय लाल सिंगी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। समारोह का शुभारंभ असूज नवरात्र के उपलक्ष्य पर 51 कन्याओं का कंजक-पूजन कर किया गया। मुख्यातिथि ने इस मौके पर कन्याओं के चरण धोए और माता की चुनरी भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने और लड़कों की भांति उन्हें भी समाज की मुख्यधारा में आगे आने का मौका देने के लिए जन साधारण को प्रेरित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि लड़कियों की शिक्षा और उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने पर ध्यान केन्द्रित करना भी बालिका दिवस मनाए जाने का एक मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो अथवा स्वास्थ्य, प्रशासनिक सेवा, अनुसंधान, राजनीति सहित अन्य सभी क्षेत्रों में लड़कियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। सतपाल सिंह सत्ती ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी समय चिंता का विषय रहा शिशु लिंगानुपात जिला प्रशासन के सार्थक प्रयासों के फलस्वरुप ही आज बेहतर स्थिति में है और आशा है कि आने वाले समय में इस अंतर में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व लिंग जांच पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा ताकि लिंगानुपात की असमानता को कम किया जा सके। उन्होेंने कहा कि बेटियों के प्रति मानसिकता में बदलाव लाने के लिए बेटियों के उत्थान के लिए गरिमा योजना, शगुन योजना, मेरे गांव की बेटी मेरी शान जैसी कई योजनाएं जिला प्रशासन के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही हैं। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड सहित आईसीएससी और सीबीएससी में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 56 टाॅपर बालिकाओं को 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने 13 पात्र परिवारों को शगुन योजना के तहत 31-31 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]