लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सत्ती ने भटोली में 3 लाख से बन रहे सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
30 जनवरी, 2022 at 12:21 pm

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भटोली के गुरू रविदास मंदिर में 3 लाख रुपए से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर सरकार प्रत्येक पंचायत में विकास को सुनिश्चित कर रही है तथा विकास कार्यों में गुणवत्ता लाई जा रही हैं। पिछले चार वर्षों में जय राम सरकार ने गरीबों की हर प्रकार से मदद करने के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना से प्रदेश के हजारों गरीबों के घर का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को प्रदेश सरकार ने 1.30 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख किया है तथा इस योजना के तहत 6198 परिवारों को मदद प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों को शादी में आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए शगुन योजना भी जय राम सरकार की देन है, जिसके तहत बीपीएल परिवारों की कन्याओं को विवाह के लिए 31 हजार रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से अब तक प्रदेश के 2389 परिवार लाभान्वित हुए हैं और उन्हें 7.41 करोड़ रुपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए गए हैं। सतपाल सिंह सत्ती ने सभी पात्र लाभार्थियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841