HNN / किन्नौर
सांगला के तहत आते पुलिस थाना टापरी के कड़छम के समीप सड़क किनारे एक मृत तेंदुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि तेंदुए के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
दरअसल, पुलिस थाना टापरी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि कड़छम के समीप शिल्ती-सड़क के पास तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही टापरी से एएसआई सुनील कुमार की अगुवाई में पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई और उनके सुपुर्द कर दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वन विभाग ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए उरनी पशु चिकित्सालय पहुंचा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group