HNN / मंडी
उपमंडलाधिकारी, ना0, सदर, रीतिका जिंदल द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा पास कर साक्षात्कार की तैयारी करने वाले हिमाचली अभ्यार्थियों को साक्षात्कार से संबंधित निःशुल्क जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
इच्छुक अभ्यर्थी इस संबंध में जानकारी लेने के लिए अपना बॉयोडाटा उपमंडलाधिकारी, ना., सदर की ईमेल एसडीएमएमएएनएसडीआरएटदजीमेलडाटकॉम पर भेजें या दूरभाष नम्बर 01905-225207 पर अपना नाम, पता व दूरभाष नम्बर लिखवाएं। यह जानकारी एसडीएम सदर रीतिका जिंदल ने दी ।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841