हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
उपमंडलाधिकारी नाहन और श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव कुमार सांख्यान ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक 13 अगस्त, 2025 को सुबह 11:00 बजे कुब्जा पवेलियन, श्री रेणुका जी में आयोजित की जाएगी।
इस वर्ष यह मेला 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मनाया जाना प्रस्तावित है। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष और श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार करेंगे, जिसमें मेले के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजीव सांख्यान ने सभी संबंधित अधिकारियों और गैर-सरकारी सदस्यों से निर्धारित तिथि और समय पर बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। उन्होंने श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बैठक से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group