लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

श्री रामचरितमानस से सीखें जीवन प्रबंधन- डाॅ. शांडिल

Ankita | 31 मार्च 2023 at 3:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बोले- प्रदेश सरकार ने अपने पहले ही बजट में वित्तीय प्रबंधन की दिशा में बढ़ाए कदम

HNN/ सोलन

रामनवमी के पावन पर्व पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममलीग स्थित मां बगलामुखी मंदिर में शीश नवाया तथा प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर सभी को नवरात्रि पर्व तथा रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रामनवमी भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का हमारी संस्कृति एवं जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। भगवान राम को एक आदर्श के रूप में माना जाता है और श्री रामचरितमानस सहित विभिन्न भाषाओं में लिखी गई रामायण से हमें जीवन प्रबंधन की सीख मिलती है।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व हमें अनुशासन के साथ उचित मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भारतीय संस्कृति द्वारा स्थापित नैतिक मूल्यों का अनुसरण करें। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों का कुशलश्रम जाना।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पहले ही बजट में समाज के सभी वर्गों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और वित्तीय प्रबंधन की दिशा में प्रयास किया है। इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र सामने आएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]