HNN / बिलासपुर
श्री नयनादेवी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। आज श्रावण अष्टमी मेले के चौथे दिन भी सुबह से यहाँ श्रद्धालुओं की लम्बी कतारे लगी हुई है। तीसरे दिन की बात करे तो रविवार को करीब 23 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
रविवार को मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए लाइनों में खड़े होकर दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इतना ही नही रविवार को अचानक एक श्रद्धालु को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद होमगार्ड के जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए श्रद्धालु को भारी बारिश में स्ट्रेचर पर उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शक्तिपीठ में दूसरे मेले के दौरान मंदिर न्यास को 14,95,893 लाख रुपये नकदी, 16 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना, 4 किलो 300 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई। मेला सह अधिकारी एवं न्यास अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





