शिमला
ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट, गेहूं की फसल पर खतरा
राजधानी शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ले ली। बारिश और ठंडी हवाओं ने एक बार फिर गर्मी के असर को कम कर दिया। शिमला में बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया है और बाहरी राज्यों से आए पर्यटक इसका जमकर आनंद उठा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बारिश से मौसम सुहावना, लेकिन फसल पर मंडराया खतरा
जहां एक ओर बारिश ने शहरों में मौसम को राहतभरा बना दिया है, वहीं दूसरी ओर किसानों की चिंता बढ़ गई है। कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल बारिश से प्रभावित हो सकती है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है। कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति, शिमला और किन्नौर जिलों के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
दो से सात मई तक बारिश का पूर्वानुमान, तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार दो से चार मई तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पांच और छह मई को मध्य, ऊपरी व निचले पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश के आसार हैं। सात मई को भी कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। आगामी चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
मई में सामान्य से अधिक गर्मी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि मई महीने के दौरान राज्य के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक गर्मी वाले दिन हो सकते हैं। साथ ही, इन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश भी दर्ज होने की संभावना है, जबकि अन्य हिस्सों में वर्षा सामान्य रह सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group