शिमला-हरिद्वार-नेरवा वाया चौपाल बस सोमवार सुबह 4:30 बजे शिमला से रवाना हुई, लेकिन ठियोग के जैसघाटी क्षेत्र में सड़क पर जमी बर्फ के कारण फिसलकर दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। हादसे के दौरान बस में 22 सवारियां मौजूद थीं। बस फिसलकर घूमकर पहाड़ी की ओर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बस के फिसलने से सवारियों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में यात्री अन्य वाहनों की सहायता से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
तारादेवी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के कारण 45 बस रूट बाधित हो गए हैं। बर्फ की फिसलन के कारण सड़कों पर आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही सड़कें साफ होंगी, बस सेवा को सामान्य कर दिया जाएगा ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।