लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में चलती बस में युवती से छेड़छाड़, आरोपी बुजुर्ग पर केस दर्ज

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

युवती ने ट्रैफिक पुलिस से मांगी मदद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक लोकल बस में सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 4 जनवरी की रात करीब 7:15 बजे वह टुटीकंडी से निजी बस में पुराना बस स्टैंड की ओर जा रही थी। सफर के दौरान आरोपी ने उसे गलत तरीके से स्पर्श किया। इस घटना से आहत युवती बस से उतर गई और पैदल ही आगे बढ़ने लगी।

युवती ने आरोप लगाया कि बस से उतरने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा किया। घबराई युवती ने रास्ते में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मदद मांगी। पुलिसकर्मी ने तुरंत आरोपी को रोककर बालूगंज पुलिस स्टेशन को मामले की जानकारी दी।

बालूगंज पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती को आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841