HNN/शिमला
शिमला पुलिस ने पंजाब से आए दो अंतरराज्यीय ड्रग पैडलरों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और रणजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक को जब्त कर लिया है।
बालूगंज पुलिस की टीम मानसिक अस्पताल के पास गश्त पर थी। इस दौरान नाकाबंदी के बीच में एक मोटरसाइकिल वहां आया, जिसे जांच के लिए रोका गया। बाइक पर सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 991 मिलीग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकों को खंगालने में जुट गई है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group