शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में खड़ापत्थर के पास टैक्सी और ट्रक की टक्कर में छह लोग घायल हुए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिमला
शनिवार रात खड़ापत्थर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार रात उस समय हुई जब टैक्सी और ट्रक खड़ापत्थर के पास आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि टैक्सी में सवार सभी लोग घायल हो गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टैक्सी चालक की लापरवाही का आरोप
पुलिस में दर्ज शिकायत में अभिषेक पुत्र सतपाल निवासी बराग संगड़ाह ने बताया कि वह सोलन से रोहड़ू एचआरटीसी बस में आ रहे थे। खड़ापत्थर में बस शील-घाट रोड की ओर मुड़ रही थी, तभी टैक्सी चालक की लापरवाही के कारण बड़ी टक्कर हो गई।
घायलों का उपचार जारी, पुलिस जांच में जुटी
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों वाहनों की स्थिति, चश्मदीदों के बयान तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
जुब्बल थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
जुब्बल थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दुर्घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





