शादी की खुशियों के बीच दाड़लाघाट में एक चौंकाने वाली वारदात ने सभी को हैरान कर दिया। घर में रंग-रोगन का काम करने आया एक पेंटर लाखों की नकदी और सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। आरोपी की पहचान दीपक पटेल के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
शादी की तैयारियों के बीच हुई चोरी
गांव बांजण निवासी दीनानाथ ने बताया कि उनके बेटे जयंत शर्मा की शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस दौरान घर की पुताई का काम ठेकेदार के माध्यम से दो पेंटरों, कमलेश और दीपक, को सौंपा गया था। जब दीनानाथ अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे, तब दोनों पेंटर घर पर ही काम कर रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घर गिरने का बहाना बनाकर फरार हुआ पेंटर
दीनानाथ ने बताया कि शाम को लौटने पर दीपक ने कहा कि उसके गांव में घर गिरने वाला है, इसलिए उसे तुरंत जाना होगा। उसने ठेकेदार का हवाला देते हुए 2000 रुपये मांगे, जो दीनानाथ ने गूगल पे से दे दिए। इसके बाद दीपक वहां से चला गया।
अलमारी खोलते ही उड़े होश
कुछ देर बाद जब परिवार ने अलमारी का लॉकर खोला तो उसमें रखे सोने के आभूषण — मंगलसूत्र, पायल, कानों के कांटे, मर्दाना अंगूठी — और करीब एक लाख रुपये नकद गायब थे। चोरी की कुल संपत्ति का मूल्य लगभग दो लाख रुपये आंका गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
दूसरे पेंटर कमलेश ने बताया कि दीपक बार-बार निचली मंजिल पर जा रहा था, जिससे शक है कि उसी ने यह चोरी की है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





